सिविल सर्विसेज में सफलता की 5 वजहें
1. खुद पर दृढ़ विश्वास रखें। कभी अपने हौसले को डिगने न दें। विश्वास रखें कि सफलता आपसे बहुत दूर नहीं है।
2. अपने मित्रों के साथ ग्रुप डिस्कशन करें, लेकिन कभी किसी के प्रभाव में न आएं। ये Inferiority Complex पैदा कर सकता है।
3. दूसरों से नहीं बल्कि खुद से ही Competition करें। अपनी कमियों को दूर कर हर रोज खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
4. नोट्स के चक्कर में हर वक्त इधर-उधर भागने की कोशिश न करें। एक बार जब मेटिरियल इकट्ठा हो जाए तो फिर पूरी तरह से उस पर फोकस करें।
5. कॉन्सेप्ट क्लियर करने और याद करने के अलावा लिखने का भी नियमित अभ्यास करें।
देखिएगा सफलता आपके कदम चूमेगी।